1. नोटबंदी - इसमें 500-1000 के नोट बंद किए, जब्त नहीं किए l अगर आपके पास नोट थे तो उसको एक्सचेंज किया गया था, यानि किसी ने भ्रष्टाचार और काली कमाई से जमा किए थे और अपने बेड के नीचे गड्डा खोद कर रखे थे तो अब बैंक के डिटेल में आ गए l इससे मंदी कहाँ से आ गयी? इसमें कोई आपका पॉइंट्स हैं तो कमैंट्स में लिखिए मैं आपको लॉजिकल जवाब देने की कोशिश करूँगा l
2.GST- अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको टैक्स देना पड़ता है, अगर आप इसे छुपाते हैं या नहीं देते हैं, तो ये अपराध है, टैक्स को लेने के लिए कानून अपराध नहीं है l वैसे भी व्यापारी आपसे टैक्स लेते थे और सरकार को नहीं देते थे l इससे आम आदमी को नुकसान नहीं था और ना ही प्रोडक्ट के दाम बढ़े थे l इसे लागू करने का तरीका गलत हो सकता है पर GST नहीं l
3. कश्मीर से 370 हटाना - इसमें कोई मुझे दलील नहीं देना l वैसे अगर चाहते तो उसी समय धारा 370 को लागू नहीं करते l यह कुछ लोगों को खुश करने और उनको लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था l वैसे भी एक देश, एक संविधान, एक नागरिक और एक विधान ही सर्वोत्तम है l
4. ट्रिपल तलाक - आज के सभ्य समाज में और इसका प्रावधान संविधान में भी किया गया है l हम पुरुष और महिला में भेदभाव नहीं कर सकते और औरतों को पैर की जूती समझना बर्बर और अमानवीय है l कुछ कट्टरपंथी तलाक और हलाला के नाम पर अत्याचार और शोषण कर रहे थे, जिसे आपराधिक प्रक्रिया घोषित कर दिया गया l ये कुप्रथा तो बहुत सारे इस्लामिक देश में प्रतिबंधित है, हम तो धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं, इस तरह के प्रथा का पोषण कैसे कर सकते हैं? हिन्दू धर्म में भी बहुत सारे कुप्रथाओं को समाप्त किया गया l
5. नागरिकता संशोधन अधिनियम - इसमें मानवता के आधार पे हमने उन भाइयों को राहत देने की कोशिश की जो कभी अखंड भारत का हिस्सा थे, लेकिन बटवारे के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश चले गए थे l ये इस्लामिक राष्ट्र हैं और यहां पर हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई अल्पसंख्यक हैं और उन्हें धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जाता है l ये ना तो मुस्लिमों के खिलाफ है और ना ही देश को हिन्दुकरण करने की कोशिश है, क्योंकि इस बिल में हिन्दू के अलावा और भी धर्म के लोग शामिल हैं l इसका विरोध विपक्ष के अलावा पाकिस्तान भी कर रहा है l पाकिस्तान चाहे तो ऐसा ही बिल बनाकर ऐसे मुस्लिमों, जिनको लगता है कि उन्हें भारत में प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे अपने देश की नागरिकता दे सकता है l
समय निकाल कर इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद l आपके कोई प्रश्न है तो इसका स्वागत है l आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, उसका जवाब देने की कोशिश करूँगा l
Share more and more and get free
No comments:
Post a Comment